बच्चों और महिलाओं ने एक दूसरे को रंग व गुलाल से सरोबार किया

जनमंच टुडे। नैनीताल। नैनीताल के नव सांस्कृतिक सत्संग समिति, शेर का डांडा द्वारा आयोजित होली महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के बाल होल्यारो और महिलाओं ने रंगोत्सव धूमधाम के साथ मनाया । इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को रंग व गुलाल से सरोबार कर दिया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के साथ होली खेली। छात्रों ने अबीर गुलाल लगाकर शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया। बच्चों ने अपने सहपाठियों व अध्यापकों को भी रंग और गुलाल लगाया। होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया ।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। प्रतिभागी विद्यालय की टीमों में शिक्षिका नेहा के नेतृत्व में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल सहित जानकी आर्या के नेतृत्व में राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ निशांत, रमा डालाकोटी के नेतृत्व में राधा चिल्ड्रेन अकादमी, लता रावत के नेतृत्व में नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज एशडेल, राजेश कुमार के नेतृत्व में सी आर एस टी के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। साथ ही सितार वादन में गन्धर्व भूषण पुरस्कार विजेता मास्टर हर्षित का सितार वादन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।समारोह में मुख्य अतिथि  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के  प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, विशिष्ट अतिथि सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल के  प्रधानाचार्य मनोज पांडे, पूर्व प्रधानाचार्य ए एन सिंह, समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, सचिव पूरन चंद्र पांडे आदि ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का  संचालन समिति के पूर्व महासचिव उमेश सनवाल और  शिक्षिका दीपा पाण्डे ने संयुक्त रूप से किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *