कोरोना संक्रमित आढ़ती की मौत

शुगर, बीपी, निमोनिया से पीड़ित था आढ़ती
देहरादून। दून मेडिकल कालेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कोरोना संक्रमित एक आढती की मौत हो गयी है। वह 26 मई से अस्पताल और पिछले चार दिन से आइसीयू में भर्ती था। उसे शुगर, बीपी और निमोनिया था। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की यह 12 वीं मौत है। गौरतलब है कि जीएमएस रोड निवासी 48 वर्षीय आढती को 26 मई को दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। जबकि परिवार के अन्य छह सदस्यों को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉक्टर एनएस खत्री ने बताया कि आढ़ती बीपी,शुगर व निमोनिया समेत अन्य स्वास्थ्य समस्याओ से भी पीड़ित था। तबीयत बिगड़ने ओर उन्हें चार दिन पूर्व आइसीयू में शिफ्ट किया गया था।