ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी

ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के विभिन्न गांवों में भारी ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसल और सब्जी की पैदावार को भारी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने एसडीएम एनएस नगनियाल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने ओलावृष्टि से किसानों की फसलों के नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि विगत दिनों विकासखंड जखोली के बांगर पट्टी के पूलन, सिरवाड़ी, पुजारगांव, खलियाण, लिस्वाल्टा, जखवाड़ी, कोट, सन, धारकुड़ी, गेंठाणा, बधाणीताल, मुन्याघर, पौंठी, चैंरा, कुन्याली, नन्दवाणगांव सहित क्षेत्र के गांवों में भारी ओलावृष्टि होने के कारण काश्तकारों की फसल नष्ट हो गई है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वैसे ही एक ओर ग्रामीण कोरोना संक्रमण के चलते पीड़ित हैं। वहीं दूसरी ओर किसानों को ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान होने से भुखमरी की जैसी हालत पैदा हो गई हैं। एसडीएम एनएस नगनियाल ने कहा कि इस संबंध में राजस्व उपनिरीक्षकों को क्षेत्र में मौका मुआयना के लिए भेजा गया है। कृषि विभाग से मिलकर काश्तकारों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *