केंद्रीय विद्यालयों में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू
जनमंच टुडे। डेस्क। केंद्रीय विद्यालयों में आज से कक्षा 1 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। नामांकन के लिए आयु सीमा छह साल किया गया है। इस बार मोबाइल एप से भी आनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है। आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2023 तक चलेगी। वहीं, अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन 3 से 12 अप्रैल 2023 तक किए जा सकेंगे।