‘लचीला परिदृश्य‘‘ विषय पर संगोष्ठी शुरू

जनमंच टुडे। देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में ‘‘लचीला परिदृश्य‘‘ विषय पर आज से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू हुई। भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के महानिदेशक अरुण सिंह रावत ने बताया कि संगोष्ठी में जमीन से संबंधित नीति, तकनीक, गवर्नेंस के साथ ही अनुदान से जुड़े विभिन्न विषयों पर देश विदेश से आए लोगों के साथ विचार साझा किये जाएंगे। वही राष्ट्रीय कैंपा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष चंद्रा ने कहा कि गोष्ठी में जमीन की गुणवत्ता में होने वाले नुकसान और उसकी रोकथाम पर चर्चा की जाएगी। संगोष्ठी में नेपाल के प्रोफेसर कृष्णाराज तिवारी ने कहा कि इस तरह की संगोष्ठी से सीखने को मिलता है। संगोष्ठी में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, नेपाल, चीन, समेत विभिन्न देशों के 225 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।