महाराज पर हो गैर इरादतन हत्या का केस : महेंद्र रावत

देहरादून। लाकडाउन का उल्लंघन करने पर जब आम आदमी पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है तो रसूखदारों पर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया जा रहा है। सतपाल महाराज व उनके परिवार के सदस्यों ने कही न कही कोरोना बीमारी के लक्षणों व ट्रैवलिंग हिस्ट्री छुपायी गयी है। इसलिये सरकार को उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करना चाहिये। महाराज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांंग को लेकर एकेश्वर ब्लॉक कांग्रेस ने सोशियल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया।

ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में आयोजित सत्याग्रह आंदोलन में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रावत ने कहा कि काबीना मंत्री सतपाल महाराज द्वारा अपनी टै्रवलिंग हिस्ट्री को छिपाया गया है। कोविड-19 महामारी के दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने के दौरान शासन व प्रशासन द्वारा उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुक़दमे दर्ज किये गए,जिसमे हत्या व गैरइरादतन हत्या का मुकदमा आम व्यक्तियों पर दर्ज है, लेकिन उसी उल्लंघन व ट्रेवल हिस्ट्री को छिपाने के वावजूद काबीना मंत्री पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि महाराज ने कानून का उल्लंघन किया है। उन्होंने अपनी ट्रैवलिंग हिस्ट्री छिपाकर दो बार कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया, और चौबट्टाखाल विस क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मुलाकात की। विस क्षेत्र का दौरा करने से ग्रामीणों की जान को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने मांग की कि महाराज से जिन लोगों ने मुलाकात की उनकी कोरोना जांच होनी की जाए। इस दौरान सोशियल डिस्टेंसिग का पूरा खयाल रखा गया। इस मौके पर पंकज पोखरियाल, विकास रावत, सर्वेन्द्र नेगी, विक्की ममंगाई मौजूद रहे।