डॉक्टर सोनी ने ग्रामीणों को बांटे मास्क

डॉ त्रिलोक क्वॉरेन्टीन प्रभारी के दाइत्व निभाने के बाद ग्रामीणों को बाट रहे हैं मास्क।
टिहरी। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए
पर्यावरणविद डॉक्टर त्रिलोक सोनी ने ग्रामीणों को जागरूक किया और उन्हें मास्क वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को सोशियल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की। टिहरी के चम्बा ब्लॉक का दूरस्थ क्षेत्र के अंतिम गांव बनाली में पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व नरेंद्र सिंह बिष्ट ने युवाओं, बुजुर्गों व बालिकाओं को मास्क वितरित कर कलएक पौधा भेंट किया।
मौके पर डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि प्रकृति में निहित प्राकृतिक वनस्पति के साथ वर्तमान में कोविन19 महामारी से आम जनमानस की सुरक्षा होनी जरूरी हैं विषम भौगोलिक दशाओं से घिरा उत्तराखंड के ग्रामीण लोगो का कोरोना महामारी से बचाव व सावधानियों की जानकारी होनी आवश्यक हैं जिसके लिए मेरे द्वारा लगातार गांव के लोगो को जागरूक व प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा हैं और कोरोना बीमारी से बचाव के जानकारी के साथ मास्क वितरण व पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए पौधा उपहार व पौधारोपण भी किया जा रहा हैं। उन्होंने बतायम कि मरोड़ा, लामकाण्डे में भी हमारे द्वारा मास्क का वितरण किया गया हैं। नरेंद्र बिष्ट ने जन जन से सावधानी बरत कर कोरोना से बचने की अपील की। पूर्व वन सरपंच बिजेंद्र मानवाल ने गांव के लोगो को पेड़ पौधों को बचाने के साथ अपनी जान की सुरक्षा करने की बात कही। जगमोहन सिंह मानवाल ने डॉ सोनी व नरेंद्र बिष्ट का आभार जताते कहा इनके त्याग व समर्पण की भावना को हम सलाम करते हैं मौसम खराब होने के बात भी डॉ सोनी हमारे गांव पहुचे जहाँ उन्होंने कोरोना से बचाव, मास्क व पौधे बाटे हैं उन्होंने पहाही होने की सच्ची भूमिका निभाई हैं। इस जन जागरूकता अभियान में चरण सिंह मानवाल, जगमोहन मानवाल, गोपाल सिंह मनवाल, बीरसिह मानवाल, धीरेंद्र मनवाल, नरेंद्र बिष्ट, दिनेश खत्री, गजेंद्र सिंह, चंदन सिंह मनवाल, रतन हटवाल, चंदन हटवाल, दयाल सिंह, बिजेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, पूजा, अंकिता, मनीषा आदि थे।