उक्रांद ने कहा, त्रिवेंद्र सरकार पहाड़ विरोधी
देहरादून । उत्तराखंड में भाजपानीत त्रिवेंद्र की सरकार द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी की अधिसूचना जारी करके पहाड़ विरोधी मानसिकता दिखा दी है। दल ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार पहाड़ विरोधी है।
उत्तराखंड क्रान्ति दल की आपातकालीन बैठक दल के संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में आहूत की गयी जिसमें श्री पंवार जी ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी की अधिसूचना जारी का विरोध जताया । श्री पंवार जी ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन घोषित कर सैर सपाटे के लिये बना दिया है।राज्य की जनभावनाओं एवम शहीदों का सबसे बड़ा अपमानित किया है।गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन की अधिसूचना से जाहिर है कि त्रिवेंद्र की सरकार वीर चंद्र सिंह गढ़वाली और बाबा मोहन उत्तराखंडी का अपमान इससे ज्यादा क्या हो सकता है। इस अवसर पर श्री लताफत हुसैन जी ने कहा कि गैरसैंण राज्य की हृदयस्थली हैं, उक्रांद गैरसैंण को पूर्ण कालीन राजधानी से कम बर्दाश्त नही करेगा। सुनील ध्यानी ने कहा कि उक्रांद राज्य सरकार की खिलाफ आर पार की लड़ाई के लिये तैयार है गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन की घोषणा व अधिसूचना राज्य आंदोलन का अपमान व शहीदों के स्वप्नों का कत्ल है।इस अवसर पर श्री राजेन्द्र बिष्ट,प्रताप कुंवर,राजेश्वरी रावत,उत्तम रावत,धर्मेंद्र कठैत, अशोक नेगी,विजेंदर रावत, राजेन्द्र प्रधान आदि उपस्थित थे।