गर्भवती हथिनी के हत्यारों को मिले फांसी की सज़ा
देहरादून। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने केरल के मल्लपुरम में गर्भवती हथिनी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या की निंदा की और भूखी प्यासी हथिनी को बारूद से भरा अन्नानास खिलाकर उसकी हत्या करने वालों को तुरन्त फांसी देने की माँग की। संस्था के सदस्यों ने कैंडल जलाकर हथिनी को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, सदस्य रितिक साहू ने कहा की हमारे देश मे अभी भी ऐसे लोग हैं जिनके द्वारा किए गए गलत कार्यों से मानवता शर्मसार होती है। ऐसे लोग सिर्फ दूसरों का अहित करने की सोचते है। चाहे वह इंसान हो या जानवर। ऐसे लोग समाज के लिए खतरा है। ऐसे सोच वालो ने केरल के मल्लपुरम साइलेंट वैली जंगल में भूखी प्यासी गर्भवती हथिनी को बारूद से भरा अन्नानास खिलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी जो कि मानव के लिए कलंकित करने वाली घटना है। ऐसे घृणित कार्य करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से विश्व में भारत की छवि धूमिल हो रही है और जो लोग भारत की छवि धूमिल करते हैं , वह देेेश के दुश्मन हैं। संस्था ने केरल सरकार से हथिनी और उसके बच्चे के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस मौके पर संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार सूरज मिस्त्री अभिषेक साहू गोविन्द मिस्त्री रितिक साहू सूरज कुम्हार मुकेश कुमार दीपक प्रजापति आदि उपस्थित रहे।