उत्तराखंड राजनीतिक एकजुटता से निकाय चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे : डॉ गोगी April 15, 2023 janmanchadmin जनमंच टुडे।देहरादून। आने वाले नगर निगम और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर पार्टी में नई जान फूंकने में जुट गई है। आगामी निकाय चुनाव को लेकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविन्दर सिंह गोगी ने कार्य करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत डॉक्टर गोगी ने देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों के लिए 10 सेक्टर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए ही सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। डाक्टर गोगी ने कहा की सभी प्रभारी जल्द ही वार्ड समितियों और बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके अतिरिक्त सभी प्रभारी संगठन सम्बन्धी गतिविधियों में सभी प्रकार के समन्वयन की भूमिका का निर्वहन करेंगे। गोगी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में चारों तरफ अव्यवस्था फैली हुई है। उन्होंने कहा कि नए वार्डों को भले ही नगर निगम में शामिल कर लिया गया हो , लेकिन, वहां कोई सुविधाएं लोगों को उपलब्ध नहीं कराई गई। इन वार्डो में सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति तक नहीं की गई हैं। डाक्टर गोगी ने कहा कि सुविधाएं न होने के बावजूद क्षेत्रों को समय से पहले ही टैक्स के दायरे में लाया जा रहा है जो कि न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में तत्काल नए कर्मचारी नियुक्त किए जाए और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को पक्का किया जाए। साथ ही महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मलिन बस्तियों की समस्या भी जस की तस है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनमुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। गोगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह चुनाव एक युद्ध की तरह है और इसमें हमारा संकल्प सिर्फ यही है कि हमारी जीत हो। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हर बूथ पर टीम भावना के साथ मिलकर काम करेंगे, सभी कार्यकर्ता एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे और और पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे। Continue Reading Previous मुख्यमंत्री ने किया स्कूली छात्रों से ‘संवाद’Next एकजुटता से निकाय चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे : डॉ गोगी Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ