कोटद्वार में महंगा हुआ ऑटो व ई-रिक्शा का सफर
ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने किराया बढाया
कोटद्वार । कोरोना संक्रमण के दौर में शारीरिक दूरी की बंदिशों को देखते शहर में ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। प्रशासन की ओर ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को तीन से अधिक सवारियां नहीं बैठाने के निर्देशित किया गया हैं। ऐसे में चालकों को घर चलाना तो दूर ऑटो के तेल व मरम्मत का खर्चा निकालना भी मुश्किल हो गया है। ऑटो चालक बीरेंद्र नेगी, रोशन काला, सुरेंद्र कुमार आदि का कहना है कि मौजूदा हालात में संक्रमण के इस दौर में रिक्शा चलाकर उनका गुजारा नहीं हो रहा है। हालत यह है कि पूरे दिन मेहनत करने के बाद भी वे तेल व मरम्मत का खर्चा तक नहीं निकाल पा रहे हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे कई चालकों ने ऑटो व ई-रिक्शा का काम छोड़कर अन्य काम शुरू कर दिया है। पहले जहां नजीबाबाद चैक से देवी मंदिर तक का किराया दस रूपये था, वो वर्तमान में बीस रूपये हो गया है। ई-रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र कुंडलिया ने बताया कि नियमों की बंदिशों के बीच चालकों का ऑटों के तेल व मरम्मत का खर्चा निकालना भी मुश्किल हो गया है। कहा कि लॉकडाउन खुलने पर यातायात सुचारू रूप से शुरू होने से उन्हें फिर जिंदगी के पटरी पर लौटने की उम्मीद है।