आज मिले 94 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

जनमंच टुडे। देहरादून। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राज्य में 94 नएकोरोना संक्रमित मिले। वहीं राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।इसके साथ ही अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 292 हो गई है। आज देहरादून में 48, नैनीताल में 29, हरिद्वार में 04, टिहरी में 3, पिथौरागढ़ में 2, पौड़ी , उत्तरकाशी, ऊधमसिंहनगर जिले में 1-1 जबकि टिहरी, बागेश्वर में 3-3 संक्रमित मिले जबकि 79 मरीज स्वस्थ हुए ।