‘मोदी जी’ मानदेय बढ़ा दीजिए
पंचायतों को मिलने वाली निधि में बढ़ोतरी की मांग की
कोटद्वार । दुगड्डा ब्लॉक के प्रधान संगठन ने ग्राम पंचायतों को मिलने वाली निधि की राशि में बढ़ोतरी तथा पंचायत प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे ग्राम प्रधानों के मानदेय बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन प्रेषित करते हुए संगठन के अध्यक्ष सरदार सिंह नेगी ने कहा कि विषम भौगोलिक क्षेत्र कारण ग्राम पंचायतों की ग्रामीणों की संख्या तो कम है, लेकिन पंचायतों का क्षेत्रफल 3-4 वर्ग किलोमीटर में फैला हुए होता है। विषम परिस्थितियों के कारण पहाड़ी क्षेत्र में होने वाले कार्य की लागत मैदान क्षेत्र की तुलना दोगुनी हो जाती है। जिससे वहां की ग्राम पंचायतो का पूर्णता विकास नहीं हो पाता है। कहा कि वर्तमान में राज्य व 15वें वित्त आयोग से संचालित होने वाली निधि के खातों का संचालन जिला केंद्र पौड़ी के निजी एक बैंक से होता है, जो कि दुगड्डा विकासखंड से काफी दूरी पर होने कारण ग्राम प्रधानों को निधि से संबंधित छोटे-मोटे काम के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसलिए निधि पूर्व की भांति राष्ट्रीय कृत बैंकों में आनी चाहिए, जिससे ग्राम प्रधानों का समय व संसाधन नष्ट न हो। कहा कि पंचायत प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे ग्राम प्रधानों का मानदेय बेहद ही कम है, जिससे बढ़ाये जाने की जरूरत है। सरकार द्वारा जिस प्रकार विधायक एवं सांसदों को फोन का खर्चा वहन किया जाता है, उसी प्रकार पंचायतों की प्रथम कड़ी प्रधानों का फोन का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाना चाहिए।