फोटो के चक्कर में बाइक समेत खाई में गिरा युवक, मौत
जनमंच टुडे। मसूरी। रूद्रप्रयाग से मसूरी घूमने आये बाइक सवार की मसूरी टिहरी मार्ग पर कपलानी में फोटो खिंचवाते समय अनियंत्रित होकर बाइक समेत गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने शव को गहरी खाई से निकाला। जानकारी के अनुसार रूद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लाक के दो युवक बाइक से देहरादून मसूरी घूमने आए थे।आज वह मसूरी घूमने के बाद धनोल्टी घूमने जा रहे थे। इसी दौरान मसूरी टिहरी मार्ग पर कपलानी में दोनों फोटो खिंचवाने लगे, जिसमें से एक युवक बाइक पर सवार था व दूसरा फोटो खींच रहा था, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार युवक बाइक सहित गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस, एसडीआरएफ व फायर सर्विस के जवानों ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय नागरिकों के साथ खाई में गिरे युवक को निकाला युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों युवक रूद्रप्रयाग के जखोली ब्लाक के रहने वाले थे और इंटर कालेज में पढ़ते थे। मृतक के साथी राजेद्र राणा ने बताया कि वो रूद्रप्रयाग से मसूरी जार्ज एवरेस्ट घूमने आये थे। आज दोनों धनोल्टी घूमने जा रहे थे। दोनों कपलानी के पास पहुंचे तो वहां पर व्यू अच्छा होने पर बाइक रोकी। शुभम रावत सड़क किनारे बाइक पर सवार था। इसी दौरान दूसरी ओर से एक कार आई। व उसका ध्यान कार पर गया व वह बाइक सहित गहरी खाई में गिर गया।