टंगरोली के ग्रामीणों के हलक सूखे
पौड़ी। टंगरोली गांव में ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से जल्द ही गांव में पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग की है। ग्राम प्रधान संतोषी देवी ने बताया कि गांव में पिछले लंबे समय से पेयजल किल्लत बनी हुई है। बताया कि यह गांव कारगिल शहीद धर्म सिंह का गांव है लेकिन इसके बावजूद भी शहीद के गांव में पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान है। बताया कि पेयजल किल्लत के चलते ग्रामीणों को कई दूर स्थित प्राकृतिक स्त्रोत से पेयजल ढोना पड़ता है। उन्होंने डीएम से जल्द ही समस्या का हल निकालने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजस डबराल का कहना है कि इस गांव को पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए डांडा नागराजा पंपिंग योजना से जोड़ना चाहिए। इस मौके पर विमल कुमार, आस्कर रावत, गौरव सागर, धमेंद्र सिंह, गुमान सिंह, अनिल सिंह आदि थे।