पत्रकारों,कलाकारों के लिए आर्थिक पैकेज घोषित करे सरकार : धीरेंद्र

  • पत्रकारों, लोककलाकारों के लिए धीरेंद्र प्रताप ने सरकार से मांगा आर्थिक पैकेज
  • कहा, दूसरों की परेशानी दूर करने वाले पत्रकारआज हैं खुद परेशान।
  • जनता के सवाल उठाने वालों की कोई नहीं ले रहा सुध
  • लोक कलाकारों की हालत भी बदहाल

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने प्रसिद्ध लोकगायक हीरा सिंह राणा की मौत को  आर्थिक बदहाली में हुई मौत का करार दिया। उन्होंने राज्य सरकार  से उत्तराखंड और  देश के अन्य भागों में रह रहे कलाकारों संगीतकारों, गीतकारों की खराब माली हालत को देखते हुए राज्य सरकार से उनके लिए आर्थिक पैकेज घोषित करने की मांग की है।  उन्होंने राज्य सरकार से पत्रकारों के लिए  भी आर्थिक पैकेज की मांग की। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भारी आर्थिक संकट  से जूझ रहे  उत्तराखंडी कलाकारों के लिए आर्थिक पैकेज देने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पत्रकार  दिन रात जनता की सेवा कर रहे हैं, जनता के सवाल उठा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है, जो हर पल दूसरों की परेशानी दूर करते हैं, वह आज परेशान हैं। उनकी सेलरी काटी जा रही है,उनके लिए परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है। कोरोना काल मेंं सबकी सुध ली जा रही  लेेेकिन पत्रकारों केेओ उनके हालत पर छोड़  दिया गया है। वह भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, सरकार को उनके लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा यह लोकतंत्र के चौथे पाए हैं और इनकी  सरकार को गंभीरता से मदद करनी चाहिए। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कुछ अखबारों ने तो पत्रकारों की नौकरी से ही छंटनी कर दी है। ऐसे में वह अपने परिजनों का भरणपोषण किस तरह करेंगे। प्रताप ने कहा कि सरकार छोटे  बड़े और मझोले अखबार मालिकों की भी सहायता करें और उनकी सहायता करके ऐसा रास्ता बनाए जिससे अखबार भी अपना रोल अदा करते रहें और पत्रकारों को भी अपनी नौकरी का जोखिम ना उठाना पड़े और उन्हें आर्थिक परेशानी ना हो। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा है कि उत्तराखंड के जमीनी सरोकारों से जुड़े हीरा सिंह राणा के निधन से उत्तराखंडी जनमानस मेंं शोक की लहर है।  उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप  कल दिल्ली के निगमबोध घाट पर राणा की अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे । उन्होंने दुख जताया कि कोरोना के इस भीषण काल में जिस तरह से चंद लोगों के बीच में लाखों लोगों के लोकप्रिय सितारे की अंत्येष्टि हुई यह वर्तमान कोरोना काल की महान त्रासदी है। धीरेंद्र प्रताप ने  दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की कि स्वर्गीय हीरा सिंह राणा के पुत्र हिमांशु राणा को  कोई रोजगार दिलाए या सरकारी नौकरी दें जिससे कि वह अपनी और अपनी माताजी का भरण पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि हीरा सिंह राणा महान गायक जरूर थे लेकिन उन्होंने पूरा जीवन मुफलिसी में गुजारा । उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि हीरा सिंह राणा  लंबे समय तक बीमार रहे लेकिन ना तो दिल्ली  सरकार ने  और ना ही उत्तराखंड  सरकार ने उनकी सुध ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *