प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फ्लॉप : रविन्द्र
देहरादून। आप केे प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि कोरोना के चलते जनता समस्याओं से जूझ रही है सरकार समस्याएं हल करने के बजाए दायित्वधारियों का वेतन बढ़ाने का निर्णय लेकर उन पर सरकारी खज़ाना किस तरह लुटाने को आतुर है, इससे साफ होता है कि मुख्यमंत्री ने अपनी मंशा और प्रदेश को चलाने का विजन साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस विपत्ति में सरकार का दाायित्व धारियों पर सरकारी खजाना लुटाने का निर्णय बेहद शर्मनाक है। तीन माह के दौरान जिस तरह से इस महामारी पर सरकार द्वारा कार्य किया गया उसे देखकर लगता कि है सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और इसी आधार पर नैतिकता के नाते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि उत्तराखण्ड पहला ऐसा राज्य बना जहां पर पूरी कैबिनेट पर ही कोरंटीन होने की नौबत आ गई थी। उन्होंने कहा कि जो सरकार अपना ध्यान नहीं रख पाई जनता का ध्यान कैसे रख पाएगी यह एक विचारनीय प्रश्न है। उन्होंने कहा कि इस संकट काल मे प्रदेश के मुखिया को आम जनता के बारे में सोचना चाहिए लेकिन वह जनता को ताक में रखकर दायित्वधारियों को खुश करने की सोच रहे हैं और उनका वेतन बढ़ा रहे है। उन्होंने कहा कि तीन माह से आटो, विक्रम, बस चालक बेरोजगार है, रोजगार के साधन कोरोना से बन्द होने से लोग आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं।
वह बिजली पानी का बिल, बच्चों की फीस नहीं दे पा रहे हैं। लोगो की समस्या हल करने के बजाए दायित्व धारियों के बारे में सोच रही है, जो कि निंदनीय है। जनहित मुद्दों पर तो सरकार पल्ला झाड़ रही है और दायित्वधारियों पर सरकारी खजाना लुटाने को आतुर है। आप के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार आम आदमी की खून पसीने की कमाई जनता पर खर्च करने के बजाए अपने स्वार्थ के लिए दायित्व धारियों पर खर्च करने को आतुर है। आनन्द ने कहा कि आप पार्टी दायित्व धारियों के वेतन बढ़ाने का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया इस संकट काल में जनता की समस्याओं को हल करने के बजाए दायित्व धारियों के बारे में सोच रहे हैं, जो कि अफशोसजनक है। उन्होंने जनता की समस्याओं का समाधान न होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी।