रानीखेत में अग्निवीर सेना भर्ती रैली शुरू

जनमंच टुडे।अल्मोड़ा। रानीखेत से है। कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है। अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ 1.6 किलोमीटर की दौड़ के साथ शुरू हुआ। भर्ती रैली में अल्मोड़ा जिले के चार तहसीलों चौखुटिया, भिकियासैंण, द्वाराहाट व सल्ट के लगभग एक हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई। भर्ती रैली को लेकर प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के अधिकारियों ने बताया कि रानीखेत में चल रही मौजूदा अग्निवीर भर्ती रैली के बाद उत्तराखण्ड , उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही फार्मा के पदों के चयन के लिए दो और भर्ती रैलियां जुलाई के पहले पखवाड़े में रानीखेत में होगी।