सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं : तिवारी

जनमंच टुडे। बागेश्वर। विकास खंड सभागार में उद्यान, कृषि, मत्स्य, उद्योग व आदि विभागों ने अपने विभागों की योजनाओं की 100 से अधिक कृषकों और ग्रामीणों को सेवा सुशासन और गरीब कल्याण संगोष्ठी के तहत विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने लोगों से स्वरोजगार को अधिक से अधिक अपनाने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने कहा की सरकार योजनाओं को लोगों के हिसाब से परिवर्तित कर उनको लाभ देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार कृषि आय को बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा की पॉलीहाउस का लाभ अधिक से अधिक लें। पॉलीहाउस सहकारिता और समूह के माध्यम से लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। जो पॉलीहाउस 75 हजार का है उसमे केवल 14 हजार देने के बाद पॉलीहाउस मिल जाएगा। मुख्य वक्ता भाजपा अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया की सरकार विकास के हर आयाम तक पहुंचने का काम कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार स्वरोजगार के माध्यम से हर व्यक्ति की आया बढ़ाना चाहती है। इसको लेकर इस तरह के सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारी रमेश चंद्र ने कृषकों को खेती में किस तरह के कीटनाशकों का प्रयोग करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए आदि की जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए लोगों को खुद आगे आना होगा। सरकार इसका लाभ देने का काम लगातार कर रही है। इस मौके पर उद्यान विभाग से योजना का लाभ लेकर अपनी आय बड़ा रहे राजेंद्र कांडपाल व मनोज कोरंगा ने अपने अनुभव साझा किया।