टिहरी झील की तैयारियों को लेकर मंथन
नई टिहरी। जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में टिहरी झील महोत्सव 2020 की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। महोत्सव के सफल आयोजन हेतु मुख्यतः 17 समितियां बनायी गयी जिसमें मुख्य आयोजक समिति/समन्वय समिति, कार्यक्रम/स्वागत सतिति, निविदा आमंत्रण एवं स्वीकृति, कोटेशन आमंत्रण स्वीकृति, आवास/भोजन जलपान, परिवहन, साहसिक क्रीडा, सांस्कृतिक/स्टाॅल, सोशल मीडिया/मीडिया मेनेजमेंट/प्रचार-प्रसार, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा/स्वास्थ्य, कन्ट्रोल रुम/शिकायत प्रकोष्ठ, मोमेंटो/प्रतीक चिन्ह तथा प्रायोजक समिति शामिल है। जिलाधिकारी ने सभी समितियों के अध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिये कि 29 जनवरी की शाम तक सौपें गये दायित्वों/कार्यो की रुपरेखा एवं उनपर होने वाले व्यय इत्यादि का ब्यौरा तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होने स्पष्ट किया कि महोत्सव के आयोजन की प्रायौगिक तिथि के अनुसार समय को देखते हुए सभी समितियों/अधिकारियों को मिशन मोड पर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित किया जा सके। उन्होने प्रचार-प्रसार समिति को निर्देश दिये कि महोत्सव के आयोजन एवं इसमें शामिल गतिविधियों को जोड़ते हुए प्रचार-प्रसार सामग्री की साप्ट काॅपी तैयार कर लें ताकि विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म यथा सोशल मीडिया के मध्यम से प्रचार-प्रसार कार्य प्रारम्भ किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव आयोजन स्थल का जेई द्वारा ले-आउट तैयार किया जायेगा ताकि जगह का सही और व्यवस्थित ढंग से उपयोग होे सके। महोत्सव के अयोजन को आकर्षक एवं भव्य बनाने के लिए स्थानीय, प्रदेश व देश स्थर के कलाकर प्रतिभाग करेंगे। जिस हेतु सम्बन्धित समितियों को समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि महोत्सव आयोजन की तैयारियों की प्रत्येक दिन सांय को समीक्षा अनिवार्य रुप से की जायेगी। इस हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को समझते हुए उनका निर्वहन करे।