पहाड़ में तेज़ी से पैर पसार रहा कोरोना
शहरों की तुलना में पहाड़ों में बढ़ी संक्रमण की दर
देहरादून । प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पहाड़ों में कोरोना संक्रमण की दर सबसे ज्यादा है। टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिले संक्रमण दर में प्रदेश में पहले तीन स्थान पर है। वहीं, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार जिले में संक्रमण की दर कम है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 15 मार्च से 15 जून तक प्रदेश में 40 हजार से अधिक कोविड सैंपलों की जांच की गई है। सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 4.54 प्रतिशत है। जिले स्तर पर संक्रमण दर में टिहरी जिला सबसे आगे है। यहां 2614 सैंपलों की जांच में 294 संक्रमित मिले। संक्रमण की दर 11.25 प्रतिशत है। वहीं, दूसरे स्थान पर नैनीताल जिले में 8.19 प्रतिशत और बागेश्वर जिले में संक्रमण की दर 7.30 प्रतिशत है। ऊधमसिंह नगर में 2.21 प्रतिशत, हरिद्वार में 3.26 प्रतिशत और देहरादून जिले में 3.35 प्रतिशत संक्रमण की दर है। कोरोना आंकड़ों का अध्ययन कर रहे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि शहरों से ही पहाड़ों में कोरोना संक्रमण पहुंचा है। इसके बावजूद भी संक्रमण दर में पर्वतीय जिले आगे हैं। मैदानी जिलों की तर्ज पर पहाड़ों में सैंपलिंग में तेजी लाने की जरूरत है।