हाथी के हमले में वनकर्मी की मौत
हल्द्वानी। जंगल में गश्त के दौरान वन विभाग के दैनिक श्रमिक की हाथी के हमले में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी डिवीजन के नंधौर रेंज के काराकोट सेकेंड बीट में गश्त के दौरान एक दैनिक श्रमिक को टस्कर हाथी ने हमला कर कुचल दिया। जब तक गश्त कर रहे अन्य वन कर्मी कुछ समझते घायल वनकर्मी की मौत हो गई। प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी डिवीजन (डीएफओ) कुंदन कुमार ने बताया कि वन कर्मी प्रतिदिन की तरह नियमित गश्त में थे जैसे ही कर्मचारियों की टीम काराकोट सेकंड बीट में पहुंची तभी झाड़ियों में छुपे टस्कर हाथी ने वन विभाग में दैनिक वाचर के पद पर तैनात वर्षीय भुवन राम(51) पुत्र शंकर राम, निवासी नई आबादी लाखनमंडी, थाना चोरगलिया पर अचानक हमला कर दिया तथा टस्कर ने सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई जिससे बीट वाचर की मौत हो गई।