ॠषिकेश । बुुधवार रात को तीर्थंनगरी ऋषिकेश के सब्जी मंडी में कोरोना के चार संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने मंडी परिसर को सील करने के साथ ही सब्जी मंडी परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। मंडी परिसर 24 जून तक बंद रहेगी।
इस इलाके के लोग आढ़ती, श्रमिक और कर्मचारी अपने अपने घर में क्वारंटाइन रहेंगे। पुलिस ने इसके लिए बैरिकेडिंग कर दी है और सारे कार्यालय संस्थानों को भी बंद कर दिया गया हैं। किसी भी व्यक्ति को सर्दी खांसी जुखाम के लक्षण होने पर सुरक्षा की दृष्टि से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, और इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
0135272 9250, 262 6066, 272 6026 और मोबाइल नंबर 7534 8260 66 है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की इसके लिए ड्यूटी लगा दी गई है। किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के लिए 112 नंबर दिया गया है।
साथ ही यह निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं कि कोई भी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।