काशीपुर में लगेगी शुगर मिल
देहरादून। गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक की जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने मीडिया को बताया कि केंद्र सरकार जुुलाई माह तक उत्तराखंड को 150 वेंटीलेटर देेगी । उन्होंने बताया कि सरकार पीपीपी मोड में शुगर मिल लगाएगी और काशीपुर में शुगर मिल लगाने पर सरकार ने मुहर लगा दी है। कौशिक ने कहा कि सहकारिता विभाग में अब कई नियमों ने बदलाव कर दिया गया है। सहकारी समितियों के लाभांश के लिए नए नियम बनाए गए। वहीं सरकार को दिए जाने वाले लाभांश के लिए नए नियम बनाए गए हैं। वही भीमताल में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन का सर्किल रेट को माफ कर दिया गया हैै। मोबाइल टावर लगाने में खंभों का किराया कम किया गया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। बिना गारंटी के लोन दिया जाएगा और दो प्रतिशत राज्य सरकार ब्याज में सब्सिडी देगी। खाद्य विभाग में खाद्य नागरिक आपूर्ति विपणन अधिकारी के नियमावली को मंजूरी। राज्य भंडारण निगम के ढांचे की नियमावली को मिली मंजूरी। उत्तराखंड राज्य भंडारण निगम के ढांचे को भी मंजूरी दी गई है। राज्य में मोटर साइकल टैक्सी योजना को मंज़ूरी दे दी गई हैै और इसके लिए परिवहन विभाग को तत्काल नियमावली बनाने के निर्देश दे दिए गए हैै।