आवाजाही करना हुआ महंगा, अब देना होगा दुगना किराया
देहरादून। मैदान हो या पहाड़ अब आपको आवाजाही करने के लिए दोगुना किराया देना पड़ेगा। शासन ने गुरुवार को रोडवेज, निजी आपरेटर और सिटी बस वालों को दो गुना किराया करने को हामी भर दी है, यानि कि मंजूरी दे दी है। पहले पहाड़ का किराया 1,50 पैसा किमी था जिसे बढ़ाकर 3, 00 रुपए प्रति किमी कर दिया है। वही मैदान में पहले 1,05 रुपए था जिसे दोगुना कर दिया गया है। कोरोना की वजह से पस्त हो चुके परिवहन सेक्टर को सरकार ने बड़ी राहत दे दी। सरकार ने कोरोना की वजह से 50 प्रतिशत क्षमता पर वाहन चलाने का मानक लागू रहने तक रोडवेज, निजी आपरेटर और सिटी बस का किराया दोगुना करने को मंजूरी दे दी। राज्य में साधारण बस का किराया पहाड़ के रूट पर 1.50 पैसे प्रतिकिलोमीटर है। जबकि मैदानी रूट पर यह किराया 1.05 रुपये है। इसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। एसी बसों का किराया सवा से तीन गुना तक बढ़ाया गया है। सिटी बसों का किराया किलोमीटर स्लैब के अनुसार दोगुना करने को मंजूरी दे दी गई है। सरकार ने कोरोना के नाम पर यहां पर भी आम जनता को नहीं छोड़ा, परिवहन को कुछ रियायत देने के बजाए सीधे किराया बढ़ाकर जनता के सिर मड दिया गया, कोरोना की मार से बेहाल लोगों को अब पहले के मुकाबले दो गुणा किराया चुकाना होगा। पहाड़ हो या मैदान दोनो जगह आवाजाही करने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी।