खाई में गिरने से दो भाइयों की मौत

जनमंच टुडे। ऊखीमठ। सोमवार देर शाम ऊखीमठ – पैज – करोखी मोटर मार्ग पर ऊखीमठ गैस एजेन्सी के निकट बरसाती गदेरे को पार करते समय पैर फिसलने से तीन किशोर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरे हादसे में दो जुड़वां भाइयों की  मौत हो गयी जबकि एक किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जौलीग्रान्ट में चल रहा है। हादसे के बाद ऊखीमठ के व्यापारियों  ने आज अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखे साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने मृत किशोरों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।  जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग 7 बजे उदयपुर वार्ड निवासी 14 वर्षीय गौतम पुत्र धीरेन्द्र सिंह व 9 वर्षीय अनिरुद्ध व आरव पुत्र विजयपाल सिंह खेलने के बाद घर लौट रहे थे, इसी दौरान अचानक एक किशोर का पांव बरसाती गदेरे में फिसल गया।  उसे बचाने का प्रयास में अन्य दो किशोर भी लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गये। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय व्यापारी, जनप्रतिनिधि, तहसील व पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुँचे तथा तीनों किशोरों की खोज शुरू की। अंधेरा होने के कारण  किशोरों की खोजबीन  टीम को  भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खोजबीन के बाद आरव व गौतम को स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ ले जाया गया जबकि अनिरुद्ध को रात्रि लगभग दस बजे घायल अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने अनिरुद्ध व आरव दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *