मणिपुर घटना के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

सत्य प्रकाश ढौंडियाल
जनमंच टुडे । नई टिहरी । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मणिपुर घटना के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में आज थौलधार ब्लॉक मुख्यालय के कंडीसौड़ बाजार में केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी के टिहरी गढ़वाल के प्रवक्ता एडवोकेट जयवीर सिंह रावत ने कहा कि मणिपुर की घटना देश के माथे पर एक बड़ा कलंक है । उन्होंने कहा कि लोग अगर जनता अभी भी भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के झूठे नारे और चरित्र को नहीं समझ पाए तो आने वाली पीढ़ी कभी हमें माफ नहीं करेगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पाल सिंह पंवार ने कहा कि मणिपुर की घटना ने देश को दुनिया के सामने शर्मसार कर दिया है, लेकिन भाजपाइयों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एडवोकेट जयवीर सिंह रावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीपाल सिंह पवार, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सुमेरी बिष्ट ,शूरवीर सिंह राणा ,महेश रमोला पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुमन गुसाईं ,राजेश पुरसोडा ,रणवीर सिंह के मॉल अरविंद बरोली दिनेश कोहली पारस मणि सेमवाल विजय सिंह रावत बलबीर सिंह पवार सुरेंद्र मैहर श्रीमती अपर्णा देवी हम सुरेंद्र सिंह भंडारी भगवान सिंह महर आनंद सिंह रणवीर सिंह मेहर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।