शौर्य दिवस पर पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

सत्यप्रकाश ढौंडियाल
जनमंच टुडे। नई टिहरी । जाजल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कालेज में शौर्य दिवस पर करगिल के रणबांकुरों को नमन किया। इस मौके पर छात्रों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए, साथ ही पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह रावत ने शौर्य दिवस की पृष्ठभूमि पर भारतीय सैनिकों के गौरवमयी इतिहास एवं अदम्य साहस के बारे में बताया । प्रधानाचार्य प्रभातकांत द्विवेदी ने छात्रों से सैनिकों की भांति अनुशासित जीवन जीते हुए कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्यों की ओर एकाग्रता से बढ़ने की नसीहत दी। कक्षा 12 की छात्रा प्रियांशी ने कारगिल शहीदों की याद में कविता पाठ किया गया। कु अंशिका, अनुराग एवं कशिश द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कैडेट्स शिवानी, सिमरन एवं साथियों द्वारा एनसीसी गीत की प्रस्तुति दी। निधि, नैंसी , पायल, शिवानी हटवाल एवं अन्य छात्र छात्राओं द्वारा सैनिकों के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किये । एएनओ लेफ्टिनेंट भूपेंद्र सिंह सैनी द्वारा सैनिकों के जीवन संघर्ष, अनुशासनऔर कर्मठता पर प्रकाश डाला। लक्ष्मण सिंह रावत ने कवि डॉ हरिओम पंवार की कारगिल शहीदों को समर्पित कविता का वाचन किया ।इस दौरान एस एमसी अध्यक्ष धूम सिंह मंद्रवाल ने छात्र छात्राओं से देशभक्ति का जज्बा प्रत्येक रूप में हर क्षण अपने मन मे बनाये रखने की बात कही गई। विद्यालय परिवार द्वारा पूर्व सैनिक धर्म सिंह मंद्रवाल को अंग वस्त्र (शाल) भेंट कर एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंद्रवाल ने अपने सेना में विभिन्न स्थानों पर की गई सेवाओं का जिक्र करते हुए अपने अनुभव छात्र छात्राओं के साथ साझा किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीटीए अध्यक्ष भण्डारी ने विद्यालय गतिविधियों एवं परम्पराओं को सबके सम्मुख रखा और छात्र छात्राओं से कठिन परिश्रम करते हुए विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने की को कहा, साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताते हुए समय, समय पर भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने का भरोसा छात्रों को दिलाया। इस मौके पर संदीप कुमार, पीयूष कुमार अवस्थी, दिनेश सिंह रावत, शीशपाल सिंह भण्डारी, प्रमोद पैन्यूली, सन्दीप कुमार, बीके सिंह,नीरज कुमार सिंह, सुमन गुप्ता, रजनी लखेड़ा एवं दिनेश सिंह सजवाण समेत सभी छात्र और अनेक अभिभाक मौजूद रहे।