रूद्रप्रयाग में 76 फीसद रिकवर हुए कोरोना संक्रमित
जनपद में 40 केस उपचार के उपरांत रिकवर,
अब तक कुल 52 व्यक्ति आए कोरोना पाॅजिटिव
40 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया व वर्तमान में 12 मामले एक्टिव
ऊखीमठ। जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग उपचार के उपरांत शत प्रतिशत लगातार रिकवर हो रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना पाॅजिटिव रहे 06 लोगों को स्वस्थ होने पर होम क्वारंटीन के लिए मुक्त किया गया। अब तक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए 76 प्रतिशत व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
फिजिशयन डॉ संजय तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड में रखे गए 06 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज किये गए व्यक्तियों में से 04 व्यक्ति दिल्ली से आये थे जिन्हें आज उनके गांव दौला , चन्द्रापुरी व 02 व्यक्ति जो कि महारष्ट्र से आये थे उन्हें उनके ग्राम पौंठी के लिये भेज दिया गया है। ये सभी व्यक्ति 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे।
डॉ तिवारी ने बताया कि इनमें से चार व्यक्ति एक ही परिवार के हैं और 06 जून को दिल्ली से जनपद में आए थे व कोरोना लक्षण के संदिग्ध होने पर सभी को आइसोलशन वार्ड में रखा गया था। वहीं दो अन्य व्यक्ति महाराष्ट्र से 22 मई को जनपद में आए थे व आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।
डॉ तिवारी ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य से संबंधित निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कुल 52 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 76 प्रतिशत अर्थात 40 लोगों को उपचार के उपरांत स्वस्थ होने पर होम क्वारंटिन के लिए मुक्त किया गया है। बताया कि आज इन 06 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत रिकवर होने पर मुक्त किया गया है व वर्तमान में कोरोना पाॅजिटिव सभी 12 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।