एकेश्वर में चीन के खिलाफ प्रदर्शन
एकेश्वर। सीमा पर चीन द्वारा किए गए कायराना हरकत के विरोध में एकेश्वर और नौगांवखाल में चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर चीन का पुतला फूंका। इस दौरान देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्य बाजार में जनप्रतिनिधियों,व्यापारियों एवं स्थानीय युवाओं ने चीन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और लोगों से चीनी सामान का त्याग करने की अपील की।
शुक्रवार को पूर्व प्रधान गुराड सुनील सिंह रावत, प्रधान बिंजोली तेजपाल सिंह पंवार के नेतृत्व में युवाओं ने चीन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और चीन के कायराना हरकत की निंदा की। युवाओं ने मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंसिग के साथ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए चीन निर्मित सामग्री का बहिष्कार करने का संकल्प लियाऔर लोगों से चीनी समान न खरीदने की अपील की।इस दौरान लद्दाख की गलवन घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सुनील रावत, तेजपाल सिंह पंवार ने कहा कि चीन लगातार भारत के संयम की परीक्षा ले रहा है। उन्होंने कहा कि भारत कभी किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन जब कोई उसे छेड़ता और उकसाता है तो, उसे छोड़ता नही। उन्होंने कहा कि भारत को चीन की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। इस मौके पर बृजमोहन सिंह नेगी, अजय रावत, हिमांशु रावत, साहिल सिंह रावत, सूरज रावत, रंजीत रावत, विक्की नेगी, प्रेम शर्मा कलयूगी,मयंक रावत ,प्रवेश रावत, अतुल भट्ट आदि थे।