अस्पतालों में जल्द होगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती

जनमंच टुडे। देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के अस्पतालों में जल्द ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि एएनएम के 330 पदों पर  भी आउटसोर्स से जल्द ही भर्ती  की जाएगी। डाक्टर रावत ने कहा कि  राजकीय चिकित्सा इकाइयों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए  2500 पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती शुरू की जाएगी।  उन्होंने कहा कि आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों की सहायता एवं अस्पतालों के बेहतर संचालन के लिये ब्लॉक स्तर पर रोगी कल्याण समिति का गठन किया जायेगा, जबकि जिला स्तर पर गठित जिला स्वास्थ्य प्रबंधन समिति का पुनर्गठन कर दोनों समितियों में जनसहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समिति में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक ने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश में वृहद स्तर पर जनजागरूकता अभियान संचालित किये जायेंगे।इसके साथ ही खुशियों की सवारी योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा ताकि गर्भवती महिलाएं संस्थागत प्रसव के लिये प्रेरित हो सके। इसके लिये सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को अपने अपने जनपद में जनजागरूकता अभियानों के संचालन एवं उनकी मॉनिटरिंग करने के स्पष्ट निर्देश दे दिये हैं। बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, सीएमओ देहरादून डॉ. संजय जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *