बादल फटा, 50 परिवार हुए बेघर

जनमंच टुडे। हल्द्वानी। नैनीताल जिले के कोटाबाग के ग्राम पंचायत ओखलढूंगा में बादल फटने से लगभग 50 परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। मलबा घरों में घुसने से ग्रामीणों का सामान खराब हो गया है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट कर दिया है। साथ ही मलबा खेतों में घुसने से ग्रामीणों की फसलें बर्बाद हो गई है।   वहीं रामनगर से 25 किमी दूर कालाढूंगी तहसील के पाटकोट-भलोन के बीच का नाला उफान में आ गया है। दूसरी तरफ पिथौरागढ़ में सुबह बारिश जारी है। चीन सीमा को जोड़ने वाला धापा- मिलम मोटर मार्ग धापा के समीप बोल्डर मलबा गिरने से बंद हो गया है। लिपुलेख सड़क पहले से बंद है। जिले में 18 से अधिक सड़कों में मलबा आया है। उत्तरकाशी के भटवाड़ी में चट्टान खिसकने से उसकी चपेट में आकर पशुपालकों की 100 से अधिक बकरियां दब गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश के लिए तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होने की अधिक आशंका जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *