राहुल के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 50 वे जन्म दिवस के अवसर पर अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने रक्तदान किया और इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह थे।
इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में जिस प्रकार से कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण के चलते हुए रक्त की कमी हो गई है और इस प्रकार के रक्तदान शिविरों से रक्त की कमी हो दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को रक्त प्रदान किया जायेगा। उन्हांेंने कहा कि इस प्रकार शिविरों का आयोजन समय समय पर किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए सैनिकों को अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने सभी को राहुल गांधी के जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि रक्त दान जनहित में सबसे बड़ा दान है और कहा कि जो कोरोना वायरस कोविड 19 से पीड़ित गरीब लोग है उन्हें कहीं से भी रक्त नहीं मिल पा रहा है यह रक्त उनकी जिंदगी को बचाने में सहायक होगा।

उन्होंने कहा की सभी को आगे आकर इस गंभीर समस्या मे जनहित मे काम करना चाहिए। इस अवसर पर सभी ने जरूरतमंद लोगों मे राशन किट वितरित किया तथा जिन लोगों ने रक्त दान किया उन्हें भी माॅस्क, सेनिटाइजर और ग़मछा वितरित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, गरिमा मेहरा दसौनी, , नीनू सहगल, प्रकाश नेगी, अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, सोम प्रकाश वाल्मीकि, देविका रानी, दीपा     चौहान, रीता रानी, मधु थापा, नीरू तमांग, ऊषा रानी, डा.विजेंद्र पाल, मनोज, मीना बिष्ट, उदयवीर मल्ल,अशोक कोहली, मोहन खत्री, सुधा,इमराना, सीमा, देवेन्द्र कोर, जहांगीर खान, योगेश भटनागर, लक्ष्मी नारायण, अजय बेनवाल, संतोष भारती, अनिल नेगी, तारा नागपाल, गुलशन, बॉबी आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *