डीजल, पेट्रोल के दामों में फिर लगी ‘आग’
देहरादून। कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम निचले स्तर पर है। वहीं भारत मे पेट्रोल व डीज़ल के दामो में लगातार बढ़ोतरी करके जनता पर बोझ डाला जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें कम होने के बावजूद जनता को इसका फायदा नहीं दिया जा रहा है। कोरोना के चलते लोगों का रोजगार पूरी तरह से चौपट हो गया है, जिससे लोग परेशान हैं। सरकारें लोगों को समस्या से उबारने के बजाए और समस्या में डाल रही है। दो दिन पहले ही राज्य सरकार ने बसों का किराया दोगुना करके जनता की परेशानी और बढ़ा दी थी।
वही पेट्रोलियम पदार्थ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत कम होने के बावजूद, लगातार इनके दाम में बढ़ोतरी करके जनता की जेब ढीली की जा रही है। देहरादून में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 80.42 रु लीटर है। जबकि डीजल की कीमत 70.54 रु प्रति लीटर है। पिछले 14 दिनों में पेट्रोल पर लगभग 8 रुपये व डीजल पर 9 रु प्रति लीटर बढ़ाया जा चुका है। शनिवार को भी 61 पैसे का इजाफा किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी पेट्रोलियम की कीमत 35-40 डॉलर बैरल चल रहा है। एक बैरल में 159 लीटर पेट्रोलियम आता है। जिसे रिफाइनरी में अलग-अलग कर पेट्रोल, डीजल, तारकोल आदि में परिवर्तित किया जाता है। गौरतलब है कि 2008 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल यानी पेट्रोलियम की कीमत 141 डॉलर थी,उसके बावजूद जनता को पेट्रोल 50 रुपये लीटर मिलता था। अब 35 डॉलर है तो 81 रु लीटर मिल रहा है।