देहरादून जिले के कई इलाकों में आवाजाही पर प्रतिबंध
देहरादून। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन इसे रोकने के लिए मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है और जनता को पूरी सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए सुरक्षतात्मक कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी देहरादून ने कई जगहों पर कोरोना पॉजिटिव लोग मिलने के बाद इन क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। प्रशासन ने इन जगहों पर आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
प्रतिबंध के चलते इन इलाकों में अब न कोई यहां जा सकता है और न यहाँ कोई बाहर से आ सकता है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर दून शहर में 20, ऋषिकेश में आठ, डोईवाला में चार और विकासनगर में चार कंटेन्मेंट जॉन घोषित किए हैं।
देहरादून जिले के कंटेनमेंट जोन-
1- ओम सार्थक, सेवलां कलां, देहरादून
2- प्रेम बत्ता गली, संतोवाली घाटी, देहरादून
3- सर्कुलर रोड, देहरादून
4- कलिंगा कॉलोनी, आराघर, देहरादून
5- ब्रह्मपुरी, पटेलनगर, देहरादून
6- प्रगतिपुरम, सूपी कॉलोनी, बालावाला
7- वसंत विहार, फेज-2, ट्रांसफार्मर वाली गली का हिस्सा।
8- बलजीत सिंह सरदार वाली गली, खुड़बुड़ा
9- हरश्री नाथ गली, खुड़बुड़ा मोहल्ला।
10- निरंजनपुर सब्जी मंडी।
11- साईं लोक कॉलोनी, बसन्त विहार थाना
12- जॉन ढाबा, कैंट रोड, मोथरोवाला
13- विवेक विहार, क्लेमेंटटाउन
14- स्माइली बुक डिपो वाली गली, खुड़बुड़ा
15- राम विहार, बल्लूपुर, देहरादून
16- पूर्वी पटेल नगर, देहरादून
17- चमनपुरी, थाना पटेलनगर, देहरादून।
18- 16 मोहनी रोड, डालनवाला, देहरादून।
19- 60/1 गोविंद गढ़, देहरादून
20- 202 ईदगाह, चकराता रोड
ऋषिकेश–
21- वार्ड-2, मोतीचूर लेन, नगर निगम ऋषिकेष
22- गली-34, शिवाजी नगर, ऋषिकेश
23- बीस बीघा, ऋषिकेश
24- रेलवे रोड, ऋषिकेश
25- ग्राम गढ़ीमयचक, ऋषिकेश
26- गली नम्बर 4, भागीदारी पुरम, चोपड़ा फार्म, श्यामपुर
27- ग्राम खाण्ड, ऋषिकेष
28- मैन सब्जी मंडी, ऋषिकेश
डोईवाला-
29- ग्राम फतेहपुर टांडा, डोईवाला
30- लेन -9, जॉलीग्रांट, आदर्श नगर, डोईवाला
31- जौलीग्रांट वार्ड-5, बिचली जौली, सोलंकी मोहल्ला, डोईवाला
32- वार्ड 15, तेलीवाला
विकासनगर-
33- वार्ड 13, जीवनगढ़, विकासनगर
34- वार्ड-9, विकास नगर
35- हदडोवाला, अशोक आश्रम
36- ग्राम सभा पसोली मौजा