विधायक का पुतला फूंका

जनमंच टुडे।ऊखीमठ । अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट इंजीनियरिग कालेज के निदेशक के साथ कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट द्वारा अभद्रता के विरोध में आज भाजपाइयों ने ज़िलाध्यक्ष महाबीर सिंह पंवार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में द्वाराहाट विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस अवसर पर पंवार ने कहा कि कांग्रेस के नेता अधिकारियों के साथ असंवैधानिक कार्य करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं जो की अनुचित है। पंवार ने कहा की कालेज के निदेशक के साथ स्थानीय विधायक ने जो अमर्यादित कार्य किया गया, भारतीय जनता पार्टी उसकी निन्दा करती है। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता भण्डारी ने कहा कि एक जन प्रतिनिधि द्वारा ऐसा कार्य करना निन्दनीय है।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री शीला रावत ने भी घटना को निन्दनीय बताया। इस अवसर पर जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, चंद्रमोहन सेमवाल, सुनील नौटियाल, बी बी थपलियाल, सुरेन्द्र रावत ,, दिगम्बर रमलवाण, अरुण कपरवाण, भूपेन्द्र बिष्ट, विकास डिमरी, गौरव बिष्ट, विकास नोटियाल, दिनेश बिष्ट,, आशीष नौटियाल, भागचंद ,चन्द्र मोहन,,महिला मोर्चा से पार्वती गोस्वामी, शालिनी गोस्वामी, विमला गोस्वामी आदि उपस्थित रहे ।