बदहाल सड़कों को जल्द दुरुस्त करे : राजकुमार

समस्याओं का निदान समय पर न हुआ तो करेंगे आंदोलनः राजकुमार
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने सचिव लोक निर्माण विभाग से अनेक समस्याओं के समाधान की मांग की है ओर कहा कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान न होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा। सचिव लोक निर्माण विभाग के भेजे पत्र में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा है कि शहर के अन्तर्गत निम्न स्थानों पर सड़कों व मार्गाे की स्थिति जर्जर हो चुकी है।  पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कुछ स्थानों पर पानी व सीवर की लाईन का कार्य किया जा रहा है, लेकिन विभागीय सामन्जस्य न होने के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है ।

कुछ स्थानों पर पानी की लाईन दोबारा और तीसरी बार डाली जा रही है जिनमें ईसी रोड, बलबीर रोड, आराघर, सुभाष रोड नैनी बेकरी के पास, राजपुर रोड, तेग बहादूर रोड, न्यू रोड तथा डालनवाला संजय काॅलोनी, नेमी रोड, करनपुर, आदि क्षेत्रों में पानी व सीवर डालने के कारण सड़के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है उसे बरसात से पूर्व ठीक करवाया जाए जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इसी प्रकार से न्यू रोड़ पर दून अस्पताल चौक से हेरिटेज स्कूल चौक तक नाली निर्माण कार्य, धामावाला क्षेत्र में अवशेष नालियों का निर्माण कार्य, झण्डा बाजार में अवशेष नालियों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है और डी एल रोड़, करनपुर, नदी रिस्पना, ओल्ड डालनवाला आदि क्षेत्रों में ड्रेनेज कार्य एवं नाली के ऊपर सैलेप रख कर यातायात सुचारू किया जाय । डालनवाला में मुख्य एवं आन्तरिक मार्गाे का निर्माण,तेगबहादुर रोड़ में आन्तरिक मार्गाे का निर्माण , बलवीर रोड़ में सड़क मरम्मत का कार्य, संजय काॅलोनी में आन्तरिक मार्गाे का निर्माण कार्य ,खुड़बुड़ा वार्ड में मुख्य एवं आन्तरिक मार्गाे का निर्माण कार्य, रेसकोर्स में अवशेष नालों का निर्माण , कांवली रोड़ वार्ड में आन्तरिक मार्गाे व नालों का निर्माण कार्य, तिलक रोड़ वार्ड में आन्तरिक मार्गाे का निर्माण कार्य , मुख्य मार्गाे के साथ ही आन्तरिक मार्गाे पर जगह-जगह बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य शीघ्र करवाया जाऐ । जिससे दुर्घटनाओ को रोका जा सके । सीवर लाईन का कार्य पूरा हो जाने के बावजूद भी कई स्थानों पर सड़क का कार्य अधूरा पड़ा है । उन्होंने सचिव लोक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही इन निर्माणों का कार्य पूरा नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के साथ ही साथ अधिकारियों का घेराव करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *