बांगा ने सरकार से शनिवार को बाज़ार खोलने की लगाई गुहार
सप्ताह में केवल रविवार को किया जाये बाजारों का सैनिटाइजर कार्यः बांगा
देहरादून। महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने रविवार को ही सैनिटाजर का कार्य किया जाये और शनिवार को बाजार को यथावत खोलनेे की शासन सेे गुहार लगाई है ।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बांगा नेे कहा है कि कोरोना के चलते व्यापार पूरी तरह से हाशिए पर चला गया है और व्यापारी वर्ग समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि सप्ताह में दो दिन बाजार बंद होने से दुकानदारों का व्यापार टूट रहा है और व्यापारियों के सम्मुख एक और संकट पैदा हो गया है। बांगा ने सरकार से सप्ताह में एक दिन रविवार को बाजार व अन्य जगहों पर सैनिटाईजर करने की गुहार लगाई है । उन्होंने कहा कि पहले ही लाॅकडाउन के चलते व्यापारी काफी नुकसान उठा चुकेे हैंं । व्यापारियों को अपने परिवार का भरण-पोषण व अपने कर्मचारियों को वेतन देने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिन व्यापारियों ने बैंक से ऋण ले रखा है उसकी किश्त भी निकालनी मुश्किल हो रहा है । उन्होंने कहा कि और बाजारों में बरसातों में जैसे पल्टन बाजार में स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है जिसके कारण रोड़ पर गड्ढ़े हो रखे हैं जिससे लोगों को समस्या हो रही है। बारिश का मौसम शुरू होने से समस्या और विकट हो जाएगी। उन्होंने निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने की गुहार लगाई है, जिससे व्यापारियों व जनता को मुश्किल का सामना न करना पड़े । मुख्यमंत्री से उन्होंनेे शनिवार का अवकाश समाप्त किया जाने की भी मांग की है जिससे व्यापारियों को थोड़ी सी राहत मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति सुधर जाए । पत्र में वरिष्ठ व्यापारी नेता सोम प्रकाश चौहान, महानगर उपाध्यक्ष व्यापार मंडल राजेश मित्तल, राजेन्द्र घई, गगन कुकरेजा, तीरथ सचदेवा, प्रवीन बांगा, महताब आलम आदि के हस्ताक्षर हैं।