केंद्र ने बाबा रामदेव को दिया झटका
नई दिल्ली। बाबा रामदेव और पतंजलि योगपीठ को केंद्र सरकार ने कोरोना की दवा लांच करने के कुछ घण्टे बाद ही झटका दे दिया है। आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद की ओर से दवा के दावों का विज्ञापन और प्रचार बंद करने को कहा है। आयुष मंत्रालय ने रामदेव की कंपनी को कोरोना का इलाज करने के लिए बनी दवा के विज्ञापन करने से मना कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि बिना मानक की जांच कराए हर तरह के विज्ञापन पर अगले आदेश तक रोक रहेगी। आयुष मंत्रालय ने कहा कि उसे इस दवा के संबंध में तथ्यों के दावे और वैज्ञानिक शोध के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। मंत्रालय ने पतंजलि से दावा की जा रही दवा के नाम और संरचना की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। साथ ही उस जगह और अस्पताल के बारे में भी जानकारी देने को कहा है, जहां शोध और अध्ययन किया गया था। इसके अलावा प्रोटोकॉल, सैंपल साइज, इंस्टीट्यूशनल एथिक्स कमेटी क्लीयरेंस, CTRI रजिस्ट्रेशन और रिजल्ट ऑफ स्टडीज (IES) की भी जानकारी मांगी है।