शक्तिफार्म प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों का टोटा
- एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने मुख्यमंत्री से लगाई डाक्टरों के खाली पदों को भरने की गुहार, एम्बुलेंस सेवा की भी की माँग
रुद्रपुर। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म के सचिव श्रीवास पाल व सदस्य विजय चन्द के नेतृत्व में तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शक्तिफार्म प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ ही एम्बुलेंस सेवा शुरू करने की गुहार लगाई है। ज्ञापन में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ कोषाध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा की कई वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शक्तिफार्म में कई डॉक्टरों के पद खाली है जिसके चलते लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को छोटी, मोटी, बीमारी के इलाज के लिए अन्य शहरों की ओर रुख करना पड़ता है जिस कारण उनका समय और पैसा बर्बाद हो रहा है।
संस्था के सदस्यों ने कहा कि गरीब मरीज सरकारी अस्पतालों मे आशा के साथ आता है कि उसका इलाज बहुत कम खर्च में होगा लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शक्तिफार्म में डॉक्टरों की कमी उनकी आशा को निराशा में बदल देता है। अस्पताल में डॉक्टर न होने से जनता प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एम्बुलेंस न होने से मरीजों व गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से शक्तिफार्म प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में खाली पड़े डॉक्टरों के पदों में तत्काल नियुक्ति करने के साथ ही एम्बुलेंस सेवा तुरन्त शुरू करने की मांग की है। इस दौरान शक्तिफार्म संस्था सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ सचिव श्रीवास पाल कोषाध्यक्ष शंकर चौधरी विजय चन्द चन्दन सरकार प्रदीप मण्डल शक्ति सरकार आदि उपस्थित रहे।