गुरुवार से सड़कों पर दौड़ेगी रोडवेज की बसें
देहरादून। लंबे अंतराल के बाद सडकों पर रोडवेज की बसें दिखाई देंगी। कोरोना के बढ़ते प्रभाव व लॉक डाउन के चलते यातायात बन्द हो गया था, और सभी प्रकार के यातायात पर रोक लग गई थी।
लंबे अंतराल के बाद सरकार ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की सड़कों पर रोडवेज की बसें उतारने का फैसला लिया है। गुरुवार से ये बसें सड़कों पर दिखाई देगी। शासन ने फिलहाल लोकल रूट पर ही बसों को चलाने का निर्णय लिया है। बसें देहरादून मंडल के 37, नैनीताल मंडल के 36 और टनकपुर मंडल के 10 मार्गों पर चलेगी। दूसरे राज्यों तक बसें संचालित करने के लिए एनओसी नहीं मिल पाई। पहले चरण में राज्य के 83 मार्गों पर ही बस चलेेेगी।
- गढ़वाल मंडल के इन रूट पर चलेगी बस
- देहरादून से मसूरी, बड़कोट, पुरोला जखोल, टिहरी, उत्तरकाशी, जोशीमठ, बीरोंखाल, श्रीनगर
- साहिया, कालसी से हरिद्वार
- देहरादून से हरिद्वार,कालसी, विकासनगर, ऋषिकेश, ऋषिकेश एम्स, रुड़की के लिए बसों का संचालन होगा।
- ऋषिकेश से पौड़ी, देहरादून, गोपेश्वर, उत्तरकाशी, हरिद्वार
- हरिद्वार से भटवाड़ी, रोहड़ू, जोशीमठ, गंगोत्री,देहरादून, ऋषिकेश, रूड़की नारसन,लक्सर,झबरेड़ा, रुड़की से देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश।