डीएम ने भ्रमण कर जांची यात्रा की व्यवस्थाएं
ऊखीमठ। जिलाधिकारी ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल भ्रमण कर यात्रा संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौरीकुंड में स्नान घाट और तप्त कुंड सहित सभी यात्रा पड़ावों और केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनपद की कमान संभालने के बाद पहली बार केदारनाथ धाम पहुंची जिलाधिकारी वंदना चौहान ने बताया कि उन्होंने गौरीकुंड से केदारनाथ तक यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । कहा कि पैदल मार्ग पर कई जगह रास्ते यात्रा के लिए दुरस्त किए जा चुके हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर अभी सुधार की आवश्यकता है। साथ ही कई स्थानों पर बर्फ से मार्ग बाधित है इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
केदारनाथ धाम में निरीक्षण के दौरान फेज -1 के तहत हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि बीच में लाॅकडाउन के चलते कार्य की गति कुछ धीमी हो गई थी, लेकिन पुनर्निर्माण कार्यों ने पुनः गति पकड़ी है। यहाँ पर श्रमिक संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो सकें। उन्होंने कहा कि फिलहाल जनपद वासियों के लिए यात्रा प्रारंभ की जा रही है। यदि देवस्थानम बोर्ड द्वारा केदारनाथ यात्रा शुरु करने का निर्णय लिया जाता है तो प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम वरुण अग्रवाल, सीओ दीपक सिंह, सीवीओ डॉ रमेश सिंह नितवाल, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।