एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने भेजी सीएम को पाती

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से नशा मुक्ति दिवस पर नशे से पीड़ित लोगों को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए नशा मुक्त पुनर्वास के अंतर्गत नशा मुक्ति पुनर्वास एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र बनाकर नशे से ग्रसित व्यक्तियों के लिए निशुल्क नशा मुक्त इलाज एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण देने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी एसडीएम विवेक राय के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की जनता ही वहां सबसे बड़ा धन और ताकत होती है यदि जनता का भविष्य ही नशे के अंधकार में चला जायँ तो वह देश उन्नति नहीं कर सकता है । आज की युवा पीढ़ी बीड़ी सिगरेट गुटखा, गांजा, शराब, चरस, अफीम शुगर स्मैक हीरोइन,कोकीन का  सेवन करना अपनी शान समझते हैं जिससे वह खुद को नशे का आदि बना चुके हैं  और अपना जीवन गर्त में धेकेल  रहे हैं। जबकि हमारे भारतीय समाज में नशे को सदा बुराइयों का प्रतीक माना और स्वीकार किया गया हैं । नशा करने वाला व्यक्ति  मारपीट, लूटपाट, बलात्कार एक्सीडेंट जैसे कई अपराधिक कार्यों को अंजाम देता है जिससे परिवार के साथ क्षेत्र शहर जिला प्रदेश औऱ देश की  शान्ति कभी कभी भंग हो जाती है। यदि नशा मुक्त पुनर्वास के अंतर्गत हर प्रदेश सरकार अपने अपने प्रदेशों में अधिक से अधिक नशा मुक्त पुनर्वास केन्द्र एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कराकर नियमित रूप से निशुल्क नशा मुक्त इलाज एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण देकर नशे से पीड़ित व्यक्तियों के जीवन को अंधकार में जाने से बचा सकते हैं तो फिर नशा मुक्त व्यक्ति सामूहिक शक्ति प्राप्त कर चरित्रवान बलवान बनेंगे औऱ तामसी वृत्ति समाप्त हो जाएगी और सात्विक वृत्ति बढ़ने लगेगी जिससे धर्म और कर्तव्य की भावना विकसित होगी क्योंकि संघर्ष को मानव जीवन का दूसरा नाम कहा जाता है इसी संघर्ष से व्यक्ति कुन्दन की तरह शुद्ध और पवित्र बन जाता है जिससे फिर व्यक्ति हमेशा समाजहित और भारतहित में कार्य करता है। इस दौरान संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार सूरज कुम्हार सुशील राय मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *