दून में कोरोना संक्रमित युवक की मौत

देहरादून। उत्तरकाशी के कोरोना संक्रमित युवक की  इलाज के दौरान शुक्रवार को दून अस्पताल में मौत हो गई है।  युवक दून अस्पताल में भर्ती था। एम्स से आई जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। युवक के माता-पिता भी संक्रमित बताए जा रहे हैं। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के नजदीक एक मोहल्ले के इस  युुुवक कोसांस लेने में दिक्कत  हो रही थी जिसके बाद युवक को 22 जून को जिला अस्पताल उत्तातरकाशी में भर्ती कराया गया था। अगले दिन ट्रूनेट मशीन से जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव निकला।  युुुवक को समस्या होने पर उसे 24 जून की रात दून अस्पताल रेफर किया गया यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कियुवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी। लेकिन उसके पिता कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे। वह ट्रक के कारोबार से जुड़े  हैं। ट्रक यूनियन में पदाधिकारी होने की वजह से वह कलक्ट्रेट में हुई बैठकों में जाते रहे हैं। हालांकि प्रशासन बीते माह से उनके किसी बैठक में शामिल होने की बात से इनकार कर रहा है, लेकिन फिर भी एहतियातन यूनियन से जुड़े चालकों और अन्य कर्मियों की उन्होंने सैंपलिंग कराने की तैयारी कर ली है। डीएम डॉ. आशीष चौहान के मुताबिक युवक की मौत का कारण एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (श्वसन संबंधी गंभीर परेशानी) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *