गुलदार की खालों के साथ तस्कर गिरफ्तार
गुलदार की दो खालों के साथ खटीमा के दो तस्कर गिरफ्तार
चम्पावत । एसओजी व चल्थी चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान गुलदार की दो खालों के साथ खटीमा के दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तस्कर जिस कार से खटीमा की ओर जा रहे थे, उसके चालक को इसकी भनक तक नहीं थी। इस वजह से उसे छोड़ दिया गया। तस्करों ने कार को लोहाघाट से बुक किया था। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में इन दिनों पुलिस मादक पदार्थों व वन्य जीवों के अंगों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। गुरुवार को एसओजी व चल्थी चौकी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चल्थी बैरीयर पर वाहन संख्या एचआर38डब्ल्यू-7683 (ऐक्सेन्ट) की चेकिंग की। उसमें से गुलदार की दो खालें मिली। मामले मेंं कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अजय टम्टा (26) पुत्र कैलाश राम, निवासी चकरपूर, थाना खटीमा व खुशाल मेहरा (27) पुत्र रतन मेहरा निवासी तिगरी भुदाई थाना खटीमा जनपद ऊधमसिंह नगर बताया। बरामद खालों में एक की लम्बाई 8 फीट 05 इन्च, उम्र 06-07 वर्ष लगभग एवं दूसरे की लम्बाई 7 फीट 04 इन्च, उम्र 06 वर्ष लगभग है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मय खालों के वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे गुलदार की खालों को राइकोट कुवंर थाना लोहाघाट से सस्ते दामों में खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने जा रहे थे। जहां से वे खालें अन्तराष्ट्रीय बाजार में बेची जाती हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों ने लोहाघाट से वाहन संख्या एचआर38डब्ल्यू-7683 ऐक्सेन्ट को बिना कुछ बताये बुक कर टनकपुर को ले जाया जा रहा था। खालों के संबंध में वाहन चालक को कोई जानकारी नहीं थी।