रिया जैन व अनुराग मलिक ने यूपी बोर्ड परीक्षा में गाड़े झंडे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में हाईस्कूल में बड़ौत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी अंक हासिल करके टॉप किया है। इंटर का टॉपर भी इसी स्कूल का है। खास बात यह है कि दोनों टॉपर बागपत जिले के एक ही स्कूल के स्टूडेंट हैं। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत के ही अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ कामयाबी का झंडा गाड़ा है। वहीं, तीसरा स्थान योगेश प्रताप सिंह और राजेंद्र प्रताप सिंह का रहा। इन दोनों ही विद्यार्थियों ने 95.33 फीसदी अंकों के साथ हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप किया है। योगेश प्रताप सदभावना इंटर कॉलेज बाराबंकी के विद्यार्थी हैं। पिछले साल बोर्ड ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट 27 अप्रैल को ही जारी कर दिया था। इस बार कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए रिजल्ट जारी होने में देरी हुई है। पिछले साल दसवीं कक्षा का रिजल्ट 80.07 फीसदी रहा था। वहीं कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जो सफल नहीं हो सके । ऐसे छात्र निराश न हों । वह परीक्षा में दोबारा सफलता हासिल कर सकते हैं और उनका वर्ष भी बर्बाद नहीं होगा, जो छात्र कुछ विषयों में असफल रहे हैं, वह कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों उपलब्ध है। आप अगर ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो अपने स्कूल में जाकर इसका फॉर्म भर सकते हैं। यह सबसे आसान तरीका होता है।