केंद्र ने सही समय पर लिए सही निर्णय: तीरथ

पौड़ी। शनिवार को पौड़ी विधानसभा की वर्चुवल रैली को संबोधित करते हुए सांसद गढ़वाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 को लेकर सही समय पर सही निर्णय लिए हैं। सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि केंद्र ने जहां विकास योजनाओं पर ध्यान दिया, वहीं कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए सभी कदम उठाएं जा रहे है। हर घर तक तीन महीने का रसद पहुंचाने और सही समय लॉकडाउन किए गए।
सांसद ने इस दौरान केंद्र के एक साल की उपलिब्धयां भी गिनवाई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब कल्याण योजना, आत्म निर्भर भारत योजना और जलजीवन मिशन जैसी योजनाएं संचालन से लोगों को लाभ मिल रहा है। कोविड-19 को लेकर गांव लौटे प्रवासियों के लिए रोजगार को लेकर भी केंद्र और प्रदेश सरकार ने कदम उठाएं है। विधानसभा संयोजक एवं विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत ज्वाल्पा पंपिंग योजना का पुनर्गठन और घुड़दौड़ी – बिलकेदार नई योजना का चयन किया गया है। कोला-पातल, चिनवांडी डांडा व डांडानागराजा पेयजल योजनाओं की टेस्टिंग इन दिनों चल रही है जल्द ही इनका लोकार्पण होगा। कोट में सीता माता मंदिर सर्किट योजना के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बड़खोलू व बौंसाल पुलों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने केंद्र ने कश्मीर मसला, तीन तलाक, राम मंदिर जैसे मुद्दों को हल किया। टे्रचिंग ग्राउंड की समस्या हल होने जा रही है। वर्चुल रैली से विधानसभा के कल्जीखाल, कोट और पौड़ी ग्रामीण व नगर मंडल के कार्याकर्ताओं सहित पार्टी जिलाध्यक्ष सम्पत सिंह रावत, जिलामहामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल,क्रांति किशोर,अनूप देवरानी, कमल रावत,अशोक डुकलान आदि जुडे़ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *