देहरादून। देहरादून से कल्जीखाल जा रही ऑल्टो कार ऋषिकेश नीलकंठ मोटर मार्ग पर बिजनी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार एक बुजुर्ग महिला, पुरुष और युवती की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवती घायल हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार को एक अल्टो कार संख्या uk07bx4702 देहरादून कारगी चौक से कल्जीखाल को चली।
इसी दौरान दोपहर को नीलकंठ मोटर मार्ग बिजनी गट्टूगाड के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ औऱ पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। कार में चार लोग सवार थे। जिनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवती घायल हो गई उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसेे में ओमप्रकाश (64), रामरखी (84), साक्षी (22) पुत्री चंद्र प्रकाश तीनों निवासी बलूनी गांव, ब्लॉक्, कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अंजली (19) पुत्री विजय प्रकाश जख्मी हो गई उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।