31 जुलाई तक स्कूल,कॉलेज बन्द

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने सोमवार रात को अनलॉक 2.0 के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी इन गाइडलाइंस में  अनलॉक-2 की अवधि 31 जुलाई तक होगी। अनलॉक 2.0 में
स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
– ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति जारी रहेगी
 यात्री अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा नहीं कर सकेंगे
– मेट्रो रेल अभी नहीं चलेगी।
– सिनेमा हॉल, जिम , स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, बार, असेंबली हॉल बंद रहेंगे।
– सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़े कार्यक्रम अभी नहीं हो सकेंगे।
– कंटेनमेंट जोन के बाहर केंद्र और राज्य के प्रशिक्षण संस्थानों को 15 जुलाई से कार्य करने की अनुमति दी गई है।

  • रात का कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए जारी रहेगा, लेकिन आवश्यक गतिविधियों के लिए छूट रहेगी।
  • सभी घरेलू उड़ानें और पैसेंजर ट्रेनों को पहले से ही सीमित तरीके से अनुमति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *