कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में डीएसपी और थाना प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। घात लगाए बदमाशों ने पुलिस टीम पर अचानक अंधाधुन गोलियां चला दी। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमला अचानक हुआ कि पुलिस कुछ समझ नही पाई। मुठभेड़ में आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों की संख्या कितनी थी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना मिलते ही एसएसपी और आईजी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई से पहले ही बदमाशों ने पुलिस टीम को चारों तरफ से घेरकर गोलिया चला दी। कानपूर डीएम ने बताया है की मुठभेड़ में एक सीओ ,एक इंस्पेक्टर ,दो सब इंस्पेक्टर और चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए है। घटनास्थल से एके 47 केखोखे भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है की पुलिस टीम के पास कोई सेफ्टी गार्ड्स नहीं थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया और कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के सभी बॉर्डर को सील कर दिए हैं और हर आने जाने वाले की तलाशी ली जा रही है।